मालेगांव विस्फोट मामले में एक और गवाह अपने बयान से मुकरा
Image Credit: Indian Express
मालेगांव विस्फोट मामले में एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया है। उसने 2008 में एटीएस को आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर चतुर्वेदी के बारे में बयान दिए थे। बयान से मुकरने वाले गवाहों की संख्या बढ़कर 29 हुई। एनआईए इस मामले में 235 लोगों की गवाही दिलवा चुकी है। 29 सितंबर, 2008 को महाराष्ट्र में नासिक जिले के मालेगांव में बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें 6 लोगों की मौत हुई थी।