नीलामी में लगभग 20 करोड़ रुपये में बिका प्राचीन मक्का केंद्रित नक्शा
Image Credit: newsbyte
नीलामी में बेची जाने वाली चीजों की बोली अक्सर लाखों और करोड़ों रुपये में लगती है क्योंकि वे बहुत ही खास होती हैं। इसी कड़ी में अब लंदन में मक्का पर केंद्रित दुनिया के एक नक्शे की नीलामी लाखों रुपये में हुई है। यह नक्शा 17वीं शताब्दी में सफाविद साम्राज्य के दौरान फारस (अभी ईरान) में बनाया गया था और यह सामान्य नक्शे से बिल्कुल अलग है। इसे गोलाकार और पीतल से बनाया गया है।