मोरक्को के विनाशकारी भूकंप में तबाह हुआ पूरा एक गांव, निवासी बोले- यहां जीवन समाप्त हुआ
Image Credit: shortpedia
अफ्रीका के देश मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए विनाशकारी भूकंप के बाद हर तरफ तबाही का मंजर है। इसमें 2,122 लोगों की मौत हुई है और 2,421 लोग घायल हुए हैं। ये आंकड़े बढ़ सकते हैं। भूकंप के केंद्र रहा एटलस पहाड़ों से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित तिख्त गांव पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुका है। समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, तिख्त गांव में करीब 100 परिवार रहते थे, लेकिन अब यहां कुछ भी नहीं बचा है।