जापान के होंशु में आया भूकंप, 6 रही तीव्रता
Image Credit: Shortpedia
जापान के होंशु में पूर्वी तट के पास आज सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके लगे, जिनकी तीव्रता 6 रही। फिलहाल जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। होंशु, जापान का सबसे बड़ा द्वीप है। ये त्सुगारु जलडमरू के पार होक्काइदो द्वीप से दक्षिण में, सेतो भीतरी सागर के पार शिकोकू द्वीप के उत्तर में और कानमोन जलडमरू के पार क्यूशू द्वीप से पूर्वोत्तर में स्थित है।