अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री मेडेलीन अलब्राइट का कैंसर के चलते निधन
Image Credit: Aa
हाल ही में अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री मेडेलीन अलब्राइट का कैंसर के चलते 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वह 1997 से 2001 के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में अमेरिकी विदेश मंत्री रहीं। इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत भी रहीं। मेडेलीन अलब्राइट इस पद पर काबिज होने वाली दूसरी महिला थीं। उनका जन्म उस वक्त के चेकोस्लोवाकिया में हुआ था।