सिंगल यूज प्लास्टिक से निपटेगा अमेरिकी कंपनी का 'द मिल्क मैन’ कॉन्सेप्ट
Image Credit: shortpedia
सिंगल यूज प्लास्टिक से निपटने के लिए एक अमेरिकी कंपनी लूप ‘द मिल्क मैन’ कॉन्सेप्ट यानी ‘दूध वाला’ की वापसी कर रही है। आने वाले दिनों में प्लास्टिक के बजाय कांच और मेटल की बोतलों में दूध सप्लाई किया जाएगा। अन्य सामान की डिलीवरी में भी कंटेनर तथा रैक मेटल के होंगे। ऐसा करके कंपनी लाखों टन प्लास्टिक हटाने के लिए वचनबद्ध है। कंपनी यूरोप-ब्रिटेन समेत कई देशों में इसकी शुरूआत करेगी।