तीनों सेनाओं को 8,722 करोड़ के एडवांस हथियार खरीदने को मंजूरी
Image Credit: Shortpedia
एलएसी पर चीन संग तनातनी के बीच हाल ही में इंडियन डिफेंस मिनिस्ट्री ने तीनों सेनाओं को 8,722.38 करोड़ रुपए के एडवांस वेपन खरीदने को मंजूरी दी। राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई डीएसी की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगी। अब नौसेना के लिए तोपें और वायुसेना के लिए 106 बेसिक ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट की खरीद होगी। 36 विमानों की खरीद एचटीटी 40 बेडे़ के संचालन के बाद वायुसेना खरीदेगी।