दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप बेअसर, प्रदूषण पर काबू पाने की कोशिशें बेकार
Image Credit: Shortpedia
सालाना सर्दी शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने से रोकने को ईपीसीए का ग्रेप लागू होता है। इस बार भी 15 अक्तूबर से ग्रैप लागू था, लेकिन प्रशासनिक तालमेल की कमी के चलते बेअसर साबित हो रहा है। प्रदूषण के चलते दिल्ली में लगातार पांचवें दिन बुरा हाल रहा। आज सुबह आनंद विहार, मुंडका, ओखला फेज 2 और वजीरपुर में एक्यूआई क्रमशः 484, 470, 465 और 468 रिकॉर्ड हुआ।