वेस्ट बैंक में इजरायली सैन्य कार्रवाई में अल-जजीरा की पत्रकार की मौत
Image Credit: Metro
वेस्ट बैंक में इजरायली सैन्य कार्रवाई के दौरान अल-जजीरा की एक महिला पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की बुधवार तड़के मौत हुई। उस समय वह रिपोर्टिंग कर रही थीं। अल-जजीरा के द्वारा जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद इजरायली सेना का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। जेनिन कस्बे में हुई गोलीबारी में शिरीन की हत्या हुई। बता दें कतर आधारित मीडिया और फलस्तीन ने इसे अपराध बताया।