दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से बिगड़ सकते हैं हालात
Image Credit: newsbyte
दिल्ली में वायु गुणवत्ता शनिवार को ''बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई और इसके अगले कुछ दिनों में और खराब होने की आशंका है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9:00 बजे 303 अंक दर्ज किया गया, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी हालात खराब हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली से सटे कई इलाकों में AQI 300 अंक से ऊपर दर्ज किया।