दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर 'गंभीर' श्रेणी में, शहर पर धुंध की चादर बरकरार
Image Credit: newsbyte
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह एक बार फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई। शहर के ऊपर जहरीले धुएं की चादर छाई हुई है और इससे लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 421 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज कैबिनेट सचिव प्रदूषण को लेकर सभी हितधारकों के साथ अहम बैठक करेंगे।