70 वर्ष बाद हस्तिनापुर में पुरातत्व विभाग ने शुरू किया उत्खनन, खुल सकते हैं बड़े राज
Image Credit: News 18
हस्तिनापुर में करीब 70 वर्ष बाद पुरातत्व विभाग ने उत्खनन शुरू किया। यहां पांडव टीले और उल्टा खेड़ा टीले पर काम शुरू किया। पुरातत्व विभाग की छह सदस्यीय टीम के साथ नोएडा के पुरातत्व संस्थान के 15 स्टूडेंट्स की टीम यहां पहुंची। बता दें बागपत जिले के सिनौली गांव में पुरातत्व विभाग ने 2006 में खुदाई की थी। तब वहां महाभारत काल की महत्वपूर्ण वस्तुएं मिली थीं। अब हस्तिनापुर में बड़े राज खुल सकते हैं।