पाकिस्तान के फर्जी पायलटों पर एक्शन, रद्द किए गए 150 लाइसेंस
Image Credit: Shortpedia
PIA के 150 पायलटों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। इन पायलट्स के लाइसेंस फर्जी होने का आरोप हैं। कराची में हुए प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट संसद में पेश की गई। इस दौरान एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर खान ने कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए। जिसके मुताबिक PIA में 860 पायलट हैं। इनमें से 262 ऐसे हैं जिन्होंने पायलट बनने के लिए परीक्षा ही नहीं दी।