रक्षा क्षेत्र में मजबूत हुआ भारत, बजट का 65.5 फीसदी स्वदेशी प्रणालियों पर हुआ खर्च
Image Credit: edules
रक्षा मंत्रालय ने साल 2021-22 के रक्षा खरीद बजट का 65.5 प्रतिशत घरेलू उद्योगों से खरीद में उपयोग किया। यह निर्धारित 64 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक रहा। बजट में इसका प्रावधान अलग से किया गया। घरेलू स्रोतों से हुई खरीद प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना की दिशा में एक मजबूत कदम है। ये संख्या रुपयों में करीब 74,565 करोड़ रखी गई। विदेशी खरीद के लिए 39,198 करोड़ का प्रावधान था।