ब्राजील में एक पैराशूट ने एयरक्राफ्ट क्रैश हादसा रोका, हुई सेफ लैंडिंग
Image Credit: Twitter
ब्राजील में एक पैराशूट ने एयरक्राफ्ट क्रैश होने से बचाया। करीब 28 हजार फीट की ऊंचाई पर प्लेन का इंजन अचानक बंद हो गया था। लेकिन इसके ऊपर लगा एक पैराशूट खुला और इसी पैराशूट के सहारे प्लेन धीमी रफ्तार में जमीन पर लैंड हुआ। घने जंगल वाले इलाके में उड़ रहे एयरक्राफ्ट में 2 बच्चों सहित 6 पैसेंजर सवार थे। प्लेन या किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।