नीलामी में 23 लाख से ज्यादा रुपये में बिका पक्षी का एक पंख
Image Credit: newsbyte
क्या एक पंख सोने से अधिक मूल्यवान हो सकता है? शायद आपका जवाब न हो, लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड के विलुप्त हुइया पक्षी का एक पंख 28,000 डॉलर (23 लाख से ज्यादा रुपये) में नीलाम हुआ है। द गर्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, 9 ग्राम वजन वाले इस पंख की कीमत सोने से ज्यादा है। भारत में 10 ग्राम सोना 68,000 रुपये में मिल सकता है और इस हिसाब से पंख की कीमत 300 ग्राम सोने के बराबर है।