भारत में कैंसर से एक साल में 9.3 लाख मौतें, एशिया में दूसरे स्थान पर- लैंसेट
Image Credit: newsbyte
'द लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथ-ईस्ट एशिया' पत्रिका ने कैंसर के मामलों और मौतों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अध्ययन के अनुसार, 2019 में एशिया में कैंसर के कुल 94 लाख मामले सामने आए और 56 लाख लोगों की मौत हुई। इसी साल भारत में कैंसर के 12 लाख नए मामले सामने आए और 9.3 लाख लोगों की मौत हुई। चीन के बाद ये किसी भी देश में सबसे बड़ी संख्या रही।