90 पायलट बोइंग-737 मैक्स विमान उड़ाने से रोके गए, करनी होगी दोबारा ट्रेनिंग
Image Credit: New Indian Express
डीजीसीए ने एक फैसले के तहत 90 पायलटों को बोइंग-737 मैक्स विमान उड़ाने से रोका। पायलटों को फिर से ट्रेनिंग करनी होगी। डीजीसीए ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें सिम्युलेटर ट्रेनिंग में खामियों का पता चला था। इसके बाद इन 90 पायलटों की ट्रेनिंग प्रोफाइल भी देखी गई। बोइंग-737 मैक्स विमानों पर 650 प्रशिक्षित पायलटों में से 560 पायलट अभी-भी उपलब्ध हैं। इसलिए इसके संचालन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।