विदेश में पढ़ाई को लेकर 61% भारतीयों का मोह भंग, कोरोना के डर से योजना स्थगित
Image Credit: Shortpedia
हालिया सर्वे के मुताबिक, 2020 में विदेश में पढ़ने की योजना बनाने वाले 61% भारतीयों ने अपनी योजना स्थगित की। भारतीय छात्र अब विदेश यात्रा और वहां अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा और रहने की व्यवस्था को लेकर दुविधा में हैं। इसलिए उन्होंने अपनी योजनाएं स्थगित की। क्वैकरेली साइमंड्स एक ब्रिटिश एजेंसी है, जो हर साल विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग को सामने लाती है, उसकी एक सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई।