नोटबंदी के 6 साल: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची लोगों के पास मौजूद नकदी
Image Credit: Newsbyte
नोटबंदी के छह साल बाद लोगों के पास मौजूद नकदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार को नोटबंदी हुए छह साल पूरे हो जाएंगे। हालांकि, अब भी लेनदेन के लिए नकदी ही लोगों की पहली पसंद है। 21 अक्टूबर, 2022 को समाप्त पखवाड़े में लोगों के पास 30.88 लाख करोड़ रुपये की नकदी थी, जो 4 नवंबर, 2016 की तुलना में 72 प्रतिशत ज्यादा है। छह सालों में लोगों के पास मौजूद नकदी करीब 13 लाख करोड़ बढ़ी है।