बिहार में इन दिनों बच्चों के लिए 'काल' बनी है यह 'बीमारी', अब तक निगल चुकी 48 मासूमों को
Image Credit: social media
इन दिनों बिहार में एक बीमारी बच्चों के लिए काल बनकर टूटी है और इस बीमारी की चपेट में अब तक 48 बच्चों की जानें चली गई हैं. हर साल गर्मी की वजह से बिहार में चमकी बुखार का प्रकोप शुरू हो जाता है. सोमवार को मुजफ्फरपुर जिले और नजदीक क्षेत्रों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के प्रकोप से 17 बच्चों की मौत हो गई. वहीं मुजफ्फरपुर के SKMCH में इस बुखार से पीड़ित 100 से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं.