मैनपुरी में खुदाई के दौरान मिले 4 हजार साल पुराने हथियार, महाभारतकालीन होने का दावा
Image Credit: Reddit
मैनपुरी में खुदाई के दौरान पुराने हथियारों का बक्सा मिला। जिसमें तीर कमान, कटारी और छुरियां मिलीं। इनकी लंबाई 4 फीट तक है। इससे लग रहा है कि ये लड़ाई में इस्तेमाल किए जाते होंगे। हथियार 4 हजार साल पुराने यानी ताम्र पाषाण युग के बताए गए हैं। इनके महाभारतकालीन होने का भी दावा है। आगरा और दिल्ली पुरातत्व विभाग की टीम ने हथियारों को कब्जे में ले लिया है।