राज्यों को सौंपे गए 3000 स्वदेशी वेंटिलेटर, 75,000 का है लक्ष्य
Image Credit: Shortpedia
केंद्र सरकार ने कोविद महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए देश भर के अस्पतालों में स्वदेशी वेंटिलेटर वितरित करना शुरू कर दिया है। पहले स्लॉट में, लगभग 3000 घरेलू वेंटिलेटर राज्यों को वितरित किए गए हैं।बता दें 1 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में जून तक 75,000 वेंटिलेटर की अनुमानित मांग का संकेत दिया था। अधिकारी ने कहा, 'आने वाले दिनों में वेंटिलेटर के घरेलू उत्पादन में तेजी लायी जाएगी।