200 से ज्यादा दिन आईएसएस पर बिताकर धरती पर सकुशल लौटे 3 एस्ट्रोनॉट्स
Image Credit: Shortpedia
आईएसएस पर 200 से ज्यादा दिन बिताकर तीन एस्ट्रोनॉट्स धरती पर लौटे। रूसी सोयूज यान तीनों एस्ट्रोनॉट्स को लेकर कजाकिस्तान के देझेजकजान इलाके में उतरा। ये लैंडिंग अपोलो-13 मिशन के नाकामयाब होने के ठीक 50 साल बाद हुई। एस्ट्रोनॉट्स में नासा के एंड्रयू मॉर्गन और जेसिका मीर हैं। जबकि रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के ओलेग स्क्रीपोचका हैं। बता दें मॉर्गन ने पहले ही मिशन में 272 दिन स्पेस में गुजारे।