भारत में 14 साल में घटेंगे ढाई करोड़ युवा, हर 100 लोगों में सिर्फ 23 युवा होंगे : रिपोर्ट
Image Credit: news18
भारत तेजी से बूढ़ा हो रहा है। 14 साल बाद यानी 2036 में हर 100 लोगों में सिर्फ 23 युवा और 15 बुजुर्ग होंगे। दरअसल, यह अनुमान मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन की यूथ इन इंडिया 2022 की रिपोर्ट में लगाया गया है। फिलहाल देश के हर 100 लोगों में 27 युवा और 10 बुजुर्ग हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2036 तक युवाओं की संख्या ढाई करोड़ कम हो जाएगी।