चीन की 24 मंजिला लकड़ी की इमारत 3 कैटेगरी में गिनीज बुक में दर्ज़
Image Credit: Shortpedia
चीन में गुइझोई प्रांत के यिंगशान शहर में बनाई गई 99.9 मीटर ऊंची लकड़ी की इमारत को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। इसे दुनिया की पहली लकड़ी की सबसे ऊंची बिल्डिंग और आर्किटेक्चर के हिसाब से तीन कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड में जोड़ा गया। इमारत 24 मंजिला है और इसमें 150 से ज्यादा कमरे बने हैं। बिल्डिंग आर्किटेक्ट सुई हैंग के डिजाइन पर बनी है।