बारिश-बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश में 2,223 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, हजारों गांव अंधेरे में डूबे
Image Credit: Lunch
ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी जारी है। रोहतांग और स्पीति घाटी बर्फ से लकदक हो गई है। कुफरी, खड़ा पत्थर, किन्नौर और कुल्लू घाटी में भी हिमपात हुआ। शिमला के नारकंडा में हिमपात से एनएच5 पर यातायात ठप हुआ। प्रदेश में आज भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी है। ऐसे में प्रदेश में 2223 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए, जिससे हजारों गांव अंधेरे में डूब गए हैं।