कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में लगे 15 मिनट में भूकंप के 2 झटके
Image Credit: krqe
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में गुरुवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। लोग डरकर घरों और ऑफिसों से बाहर निकले और सड़कों पर भागे। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई जिस वक्त वह गिर गई। 15 मिनट बाद एक और 5.7 तीव्रता का आफ्टरशॉक महसूस किया गया। कोलंबिया की संसद की छत का हिस्सा भी टूटा। भूकंप के झटके काली और मेडलिन शहरों में भी महसूस किए गए।