उज्बेकिस्तान में कफ सिरप से 18 मौतें, कंपनी का उत्पादन बंद, सरकार कर रही जांच
Image Credit: Ani
उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत के मामले में नोएडा स्थित दवा निर्माता कंपनी मेरियन बायोटेक ने बयान जारी किया। कंपनी के लीगल हेड हसन हारिस ने कहा, "हादसे में हुई मौतों के लिए हम दुखी हैं। सरकार जांच कर रही है। हम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे। सैम्पल ले लिए गए हैं। उस उत्पाद का निर्माण फिलहाल रोक दिया गया है।"