यूपी, हरियाणा समेत 17 राज्यों ने पीएम श्री स्कूल योजना में शामिल होने को हामी भरी
Image Credit: Abp live
यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, असम, गुजरात, कर्नाटक समेत 17 राज्यों ने पीएम श्री स्कूल योजना में शामिल होने को लिखित हामी भर दी। केंद्र सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 से हर ब्लॉक से दो सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल का दर्जा देने की चयन प्रक्रिया के लिए छह बिंदूओं का 153 अंकों का मापदंड तैयार किया। अभी करीब 2.72 लाख स्कूल इन मापदंडों के तहत चिह्नित किए हैं।