कोयला तस्कर की 166 करोड़ की संपत्ति जब्त, 20 हजार करोड़ के घोटाले में था शामिल
Image Credit: Shortpedia
20 हजार करोड़ रुपए के कोयला घोटाले को अंजाम देने वाले अनूप मांझी उर्फ लाला की 165.86 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई। ईडी ने लाला की हिस्सेदारी वाली दो फैक्ट्रियों व उनमें मौजूद मशीनरी को सील करके कब्जे में लिया। फैक्ट्रियां पुरुलिया के नावाग्राम स्थित इस्पात दामोदर प्राइवेट लिमिटेड और बांकुड़ा स्थित सोनिक थर्मल प्राइवेट लिमिटेड हैं। दोनों फैक्ट्रियों में स्पंज आयरन, एमएस बिलेट, फेरो एलॉज आदि बनाया जाता है।