जम्मू-श्रीनगर हाईवे का 150 फुट हिस्सा बहा, 133 लोग रेस्क्यू और दो ट्रेकर लापता
Image Credit: Amar Ujala
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से एक निर्माणाधीन पुल की 'शटरिंग' और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का 150 फुट लंबा खंड पानी में बह गया। वहीं, अनंतनाग में दो ट्रेकर लापता हुए। यहां 11 लोगों के साथ सिंथन टॉप से 50, रियासी से 05, शोपियां से 27 को रेस्क्यू किया। हिमाचल प्रदेश सीमा पर बनी में बिजली गिरने से 2 चरवाहे झुलसे और 44 मवेशियों की मौत हुई।