मुंबई में 14 वर्षीय किशोर डेंगू, मलेरिया और लेप्टो तीनों से पीड़ित; इलाज के दौरान मौत
Image Credit: newsbyte
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला में एक 14 वर्षीय किशोर एक साथ डेंगू , मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस (रैट फीवर) बीमारी से पीड़ित हो गया। बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। TOI के मुताबिक, किशोर को इस महीने की शुरुआत में बुखार हुआ था। इस दौरान उसने किसी चिकित्सक को दिखाने की जगह एक सप्ताह तक एक स्थानीय हकीम को दिखाया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 14 अगस्त को वह सरकारी कस्तूरबा अस्पताल में पहुंचा था।