13 वर्ष के लड़के ने बनाया इमोशनल रोबोट, दुखी होने पर समझ सकेगा आपकी भावनाएं
Image Credit: ANI
रोबोट्स को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि ये इंसानों जैसा काम तो कर सकते हैं, लेकिन ये इंसानों जैसा सोच-समझ नहीं विकसित कर सकते। लेकिन तमिलनाडु के चेन्नई में रहने वाले 13 वर्षीय प्रतीक ने एक ऐसा इमोशनल रोबोट बनाया है जो गलत-सही के बारे में सोच-समझ सकता है। प्रतीक ने दावा किया कि उसका रोबोट भावनाओं का पता लगाने के साथ-साथ सवालों के जवाब भी दे सकता है।