सूडान से 121 भारतीयों को निकाला गया, पायलट ने जर्जर रनवे पर नाइट विजन गॉगल्स पहनकर विमान लैंड कराया
Image Credit: udayavani
इंडियन एयरफोर्स का C-130J सुपर हर्क्यूलिस विमान 27-28 अप्रैल की रात को सूडान की एक जर्जर हवाई पट्टी पर उतारा गया। यहां न तो नेविगेशन में मदद करने के लिए कोई मौजूद था, न फ्यूल का प्रबंध था और न ही लाइट लगी थीं। बावजूद इसके भारतीय सेना ने 121 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जेद्दाह पहुंचाया। घना अंधेरा होने के कारण पायलट्स ने नाइट विजन गॉगल्स की मदद से विमान को लैंड कराया था।