मुंबई की 10 वर्षीया बनीं एवरेस्ट बेस कैंप फतह करने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही
Image Credit: India
10 साल की रिदम ममानिया एवरेस्ट बेस कैंप फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पर्वतारोही बनीं। खास बात ये है कि इसके लिए उन्होंने कोई औपचारिक ट्रेनिंग तक नहीं ली थी, न ही उनका कोई कोच था। रिदम हर रोज सुबह 5 बजे गार्डन की सीढ़ियों पर चढ़ने और उतरने की प्रैक्टिस करती थीं। इसी प्रैक्टिस के जरिए उन्होंने खुद को एवरेस्ट फतह करने के लिए तैयार किया।