Netflix पर शेयर नहीं कर पाएंगे पासवर्ड, जल्द खत्म होगी सुविधा
Image Credit: time
नेटफ्लिक्स पर एक बार में केवल एक ही डिवाइस में लॉगिन किया जा सकेगा। दरअसल, भारत में एक नेटफ्लिक्स अकाउंट में कई यूजर्स लॉगिन कर लेते हैं, जिसकी वजह से कंपनी को नुकसान होता है। अब कंपनी लॉगिन पासवर्ड शेयर करने की सुविधा को बंद करने वाली है। नेटफ्लिक्स अगले साल यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने की अनुमति वापस लेने वाली है। कंपनी धीरे-धीरे में यह लागू कर सकती है।