सेंसर बोर्ड की मंजूरी के दो साल बाद 'आधार' में UIDAI की 28 कट की मांग
Image Credit: Newsbyte
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'आधार' साल की शुरुआत में चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म का ट्रेलर जनवरी में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन सुमन घोष ने किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की मंजूरी मिलने के दो साल बाद इस फिल्म में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 28 कट की मांग रखी है। इससे यह फिल्म विवादों में आ गई है।