अमेरिका के मशहूर CIA एजेंट की मौत, जिनके कारनामे पर बन चुकी है फिल्म 'आर्गो'
Image Credit: Washington Post
10 सालों से पार्किंसन डिज़ीज़ से जूझ रहे अमेरिका के प्रसिद्ध सीआईए एजेंट टोनी मेंडेज का शनिवार को 78 साल की उम्र में निधन हो गया.उन्होंने साल 1980 में फंसे हुए अमेरिकियों को ईरान से मुक्त कराने की लिए शानदार योजना बनाई थी.उनके इस कारनामे पर बनी हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म आर्गो ने उन्हें हमेशा के लिए लोगों के दिलों में अमर कर दिया.मेंडेज के पार्थिव शरीर को नेवाडा के पास एक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.वह इन दिनों अपनी कहानियां पूरी कर रहे थे.