यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी: छोटे से कमरे से सफर शुरू करके ऐसे बने 'किंग ऑफ रोमांस'
Image Credit: DNA India
27 सितंबर 1932 को लाहौर में जन्में यश चोपड़ा ने 'काला पत्थर', 'त्रिशूल', 'डर', 'वीर जारा', 'दाग', 'जोशीले', 'दीवार', 'सिलसिला' जैसी फिल्में बनाईं और निर्देशकों की लिस्ट में 'किंग ऑफ रोमांस' बने। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वजयंती माला ने उनके हुनर को पहले ही पहचान लिया था और उन्हें फिल्म निर्देशन में ध्यान देने की बात कही थी। 'जब तक है जान' के बाद उनका निधन हो गया।