आज है गुलजार साहब का जन्मदिन, 1963 से आज तक दिए कई बेहतरीन गाने
Image Credit: Rajsamand khabar
आज ही सुप्रसिद्ध कवि, गीतकार, पटकथा लेखक और निर्देशक संपूर्ण सिंह कालरा यानी गुलजार का जन्म 1934 में अविभाजित भारत के पंजाब स्थित दीना में हुआ। बॉलीवुड में पहली बार 1963 में बंदिनी फिल्म के लिए गाने लिखे। मौसम, परिचय, माचिस जैसी बेहतरीन फिल्में निर्देशित की। तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, मेरा कुछ सामान जैसे गानों का आज भी कोई जवाब नहीं। 2004 में पद्म भूषण से नवाजा गया। जय हो गाने के लिए ऑस्कर मिला।