राखी के खिलाफ शर्लिन! आदिल को भाई बताकर बोलीं- 'वह सुलझा हुआ इंसान है'
Image Credit: Instagram
राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर बेवफाई और उनसे पहली शादी छुपाने के आरोप लगाए। आदिल फिलहाल हिरासत में हैं। इस मामले में अब शर्लिन चोपड़ा कूद गई हैं। उन्होंने आदिल को भाई बताते हुए एक सुलझा हुआ इंसान बताया है। बकौल शर्लिन, "मैंने पुलिस स्टेशन में जितनी बात आदिल से की, उससे वह सुलझा हुआ इंसान लगा। मैंने उससे कहा भी कि तुम इस झमेले में कैसे फंस गए?"