शाहरुख खान ने विवाद के बीच रखा 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन, 'पठान' को बताया देशभक्ति फिल्म
Image Credit: Newsbyte
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' और उसके चर्चित गाने 'बेशरम रंग' पर विवाद इस कदर बढ़ गया है कि लोग फिल्म को बैन करने तक की मांग कर रहे हैं।दरअसल, किंग खान ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 15 मिनट का 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन रखा था। इस सेशन के दौरान अभिनेता से एक यूजर ने सवाल किया कि क्या पठान एक देशभक्ति फिल्म है? इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'हां, पठान भी एक देशभक्ति फिल्म है, लेकिन अलग तरह की..।