कान्स फिल्म फेस्टिवल में रूसी डेलिगेशन बैन, लेकिन इस रूसी डायरेक्टर को मिली परमिशन
Image Credit: Twitter
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रूस को बैन किया गया है। उसके ऑफिशियल डेलिगेशन पर भी बैन लगाया गया। रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ किए जा रहे युद्ध के चलते ऐसा किया गया। हालांकि, इस बीच रूस के एक डायरेक्टर किरील सेरब्रेनिकॉव को एंट्री भी मिली और उनकी फिल्म त्चिकोवस्की वाइफ की स्क्रीनिंग भी हुई। बता दें डायरेक्टर किरील सेरब्रेनिकॉव रूसी सरकार की नीतियों के खिलाफ हमेशा मुखर रहे हैं।