राखी सांवत का दावा- 'मिल गए हैं आदिल की पहली शादी का कार्ड, तलाक और शादी के पेपर्स'
Image Credit: instagram
राखी सांवत ने कथित तौर पर आदिल दुर्रानी से शादी की थी। इन दिनों वह आदिल पर धोखा देने का आरोप लगा रही हैं। इस क्रम में राखी ने आदिल की पहली शादी का जिक्र भी किया है। एक वीडियो में राखी बोलीं, 'मुझे इंसाफ नहीं मिला, लेकिन आदिल की पहली शादी का कार्ड, तलाक और शादी के पेपर्स मिले हैं।' आदिल को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।