साउथ इंडियन फिल्मों की जान हैं जगपति बाबू, आजकल खलनायकी में दिखा रहे जलवा
Image Credit: Times Of India
जगपति बाबू ने 33 सालों में तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा की करीब 170 फिल्में की हैं। 12 फरवरी 1962 को मछलीपट्टनम में निर्देशक वीबी राजेंद्र प्रसाद के घर जन्में जगपति ने पिता द्वारा प्रोड्यूस की गई 1989 में आई फिल्म 'सिम्हा स्वप्न' से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। खबरों के मुताबिक, वह हिंदी में अजय देवगन के साथ 'तानाजी' में दिख सकते थे लेकिन डेट्स नहीं होने पर उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी।