आज ही जन्मे कॉमेडी को नया आयाम देने वाले परेश रावल
Image Credit: Shortpedia
30 मई 1955 में बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल का जन्म मुंबई में हुआ। मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीकॉम किया। पहली बार बॉलीवुड में फिल्म 'नाम' से शोहरत मिली। शुरुआती कई फिल्मों में खलनायक बने। कई कॉमेडी किरदार भी किए। 'भाई', 'मोहरा', 'हंगामा', 'सरदार', 'हलचल', 'हेरा फेरी', 'संजू', और 'शहजादा' जैसी फिल्मों में दिखे। 2014 में गुजरात से सांसद बने। वे सोशल मीडिया पर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।