पैनोरमा स्टूडियोज ने 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के सभी गैर हिंदी भाषा के रीमेक राइट्स खरीदे
Image Credit: Telegraph India
पैनोरमा स्टूडियोज ने 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के सभी गैर हिंदी भाषा के रीमेक राइट्स खरीदे। पैनोरमा स्टूडियोज ने बाकी सभी भारतीय भाषाओं के अधिकार खरीदे। अंग्रेजी समेत सभी विदेशी भाषाएं, फिलिपिनो, सिंहली और इंडोनेशियाई को छोड़कर फिल्म के चीनी भाषा के रीमेक राइट्स भी खरीदे गए। कोरिया, जापान और हॉलीवुड में भी यह फिल्म जल्द रिलीज़ होगी। जीतू जोसेफ द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'दृश्यम' 2013 में बनी थी।