फिल्मों से ब्रेक लेने के सवाल पर आमिर बोले, "मेरे करीबी लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं"
Image Credit: India Glitz
फिल्मों से 2 साल का ब्रेक लेने के फैसले पर अब आमिर ने कहा कि, 'मेरे करीबी लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं। वो हमेशा कहते हैं कि आप हमेशा ब्रेक पर थे। तू फिल्में ही कहां करता है, जो अब ब्रेक पर है।' आमिर बताते हैं, 'बतौर एक्टर जब मैं फिल्म करता हूं, तो उसमें इतना खो जाता हूं कि लाइफ में कुछ और नहीं दिखता। इसलिए मैंने ब्रेक लिया।'