नॉनस्टाप 'पठान': चीन में रिलीज़ हुए बिना ही बना डाला कमाई का नया रिकॉर्ड
Image Credit: imdb
चीन में रिलीज़ हुई बिना ही 'पठान' ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस सेंचुरी मार्क में टॉप पोजिशन हासिल की। 'पठान' पहले ही ग्लोबली सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के रूप में उभरी। 'पठान' चीन में कब रिलीज़ होगी, इसकी कोई अपडेट नहीं है। 'पठान' ने भारत में 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। हालांकि, 'आरआरआर' अभी तक 510 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टॉप पर काबिज है।